एशियन गेम्स के सातवें दिन दो गोल्ड के साथ 5 मेडल भारत के नाम

एशियन गेम्स में भारत ने छठे दिन के अन्त तक भारत ने कुल 33 मेडल जीते। इसमें 8 गोल्ड मेडल शामिल हैं। टीम इण्डिया को 7वें दिन भी मेडल की उम्मीद है।

सातवें दिन तक भारत के पास कुल 38 मेडल हो गए हैं, इसके अलावा कई इवेंट्स में एथलीट्स ने मेडल कंफर्म भी कर लिए हैं। अब तक भारत के पास 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रान्ज हैं। सातवें दिन टेनिस और स्क्वैश में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार