निर्माण एवं सृजन के आदि शिल्पी थे भगवान विश्वकर्मा जी: वीरेन्द्र यादव

समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट, रायबरेली में महान शिल्पकार, निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना किया।

जयंती के अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा, भगवान विश्वकर्मा निर्माण एवं सृजन के महान शिल्पकार एवं अभियन्ता थे। वर्तमान समय में भगवान विश्वकर्मा को आदर्श मानकर हमें राष्ट्र निर्माण में सृजनात्मका की राह पर चलना चाहिये। उन्होंने बेहतर भविष्य एवं सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों और सबसे बढ़कर अपने क्षेत्रों में सफलता का सन्देश दिया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता शशिकान्त शर्मा ने कहा, विश्वकर्मा भगवान संसार के रचयिता, पवित्र द्वारका शहर, इन्द्रप्रस्थ का महल एवं देवताओं एवं राजाओं के लिए शानदार हाथियों के निर्माता थे। वह दिव्य इंजीनियर, वास्तुकार एवं श्रद्धा के प्रतीक थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव मो. अरशद खान ने किया। भगवान विश्वकर्मा जी के आदर्शों, कार्यों, संरचना के विषय में समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष रामनेवाज, समाजवादी अधिवक्ता सभा के सौरभ सिंह एडवोकेट, शिवनारायन सोनकर, विकास विश्वकर्मा, संदीप शुक्ला, राजेश मौर्या, मुशीर अहमद, कृपाशंकर यादव, विनोद यादव, आफताब अहमद, धर्मेन्द्र धाकड़, विनायक सोनकर, शिवबरन यादव, सुरजीत सिंह, गंगासागर यादव, नैय्यर इस्लाम, राकेश यादव, अरविन्द चैधरी, रंजीत यादव, अखिलेश माही आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।

इस अवसर पर फहीम अहमद, अजय यादव, राहुल मौर्या, रेहान कजियाना, जगतपाल यादव, रवीन्द्र मास्टर, विनय यदव, दिनेश केसरूवा, शकील मंसूरी, सगीर अहमद, मो. नसीम, अभिकल यादव, रामनेवाज विश्वकर्मा, शिवप्रसाद मिश्र, अमित यादव, लवकुश, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, अंकुर शर्मा, अहमद हसन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना किया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार