स्कूली बच्चों ने तारामंडल का शैक्षिक भ्रमण किया

न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल सलोन, रायबरेली में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल ने सभी बच्चों को प्रयागराज के नेहरू हाउस स्थित तारामंडल का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।

प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, सुनीता विलियम्स अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला है। यह भारत के गुजरात के अहमदाबाद से ताल्लुक रखती है। इन्होंने एक महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में 127 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके पिता दीपक पाण्डया अमेरिका में एक डाक्टर हैं।

प्रधानाचार्या निशी श्रीवास्तव ने बताया, स्कूल की तरफ से बच्चों को प्रयागराज स्थित तारामंडल ले जाया गया और वहां बच्चों ने अपने सौर मंडल के सभी ग्रहों एवं उपग्रहों के बारे में वीडियो पिक्चर के माध्यम से जानकारी हासिल की साथ ही तारा मंडल में एक पीएसएलवी राकेट का नमूना देख बच्चे बहुत उत्साहित हुए।।

प्रधानाचार्या निशी श्रीवास्तव ने बताया, नेहरू हाउस में स्पेस सूट का भी नमूना स्थापित किया गया है जिसे बच्चे देख अंतरिक्ष यात्रा करने को तैयार हो गए।

इस शैक्षिक भ्रमण में मुख्य रूप से मिस्बा गौसे, परी मिश्रा, अमरेश बरकात, ऋषभ पांडेय, प्रबल शर्मा, कीर्ति, सत्यम अग्रहरि, जुहैना अयान खान, संध्या कुमारी, सुनैना मौर्य, अन्नाब्या फारूकी, नेहा सरोज, अनन्त मौर्य, यश मौर्य, निकेश मौर्य, मानवी केसरवानी, इकरा आदि बच्चों ने भाग लिया।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग