अब आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ और भी आसान

अब आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ और भी आसान नोडल अधिकारी डॉ० अशोक कुमार, डिप्टी सीएमओ रायबरेली से हुई वार्ता के अनुसार उन्होंने बताया की आयुष्मान कार्ड अब लाभार्थी स्वयं से ही बना सकते हैं जिसके क्रम में लाभार्थियों को प्ले स्टोर पर उपलब्ध आयुष्मान ऐप को डाउनलोड करके या फिर www.beneficiary.nha.gov.in पर लाभार्थी अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर लॉगिन कर खुद से बेनिफिशरी ऑप्शन से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं, जिसके दिशा-निर्देश उपर्युक्त पत्रक में दर्शाये गए हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नोडल अधिकारी ने आगे यह भी बताया कि लाभार्थी परिवार हर साल 5 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज सूचीबद्ध निजी या राजकीय चिकित्सालय में भर्ती होकर करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत अभी तक रायबरेली जनपद के 25,480 लाभार्थी निशुल्क इलाज करा चुके है जिसकी क्लेम धनराशि लगभग 28 करोड़ में है, रायबरेली जनपद में आयुष्मान योजना के अंतर्गत 31 चिकित्सालय है जिनमें 21 राजकीय 10 निजी चिकित्सालय आबद्ध है जिसमें लाभार्थी निशुल्क इलाज कर सकते हैं। जनपद रायबरेली में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल 3,85,626 लाभार्थी परिवार तथा 16,27,590 लाभार्थी सम्मिलित है, 4 लाख 85 हजार अन्य परिवारों को भी इसमें सम्मिलित किया गया है, जिसके अंतर्गत पात्र गृहस्थी (सफेद) राशन कार्ड वाले ऐसे परिवार जिनके सदस्यों की संख्या 6 या 6 से अधिक है उन्हें भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। आयुष्मान कार्ड 1. https://aapkedwarayushman.pmjay.gov.in एवं https://beneficial.nha.gov.in वेबसाइट से बनाया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड केवाईसी- 1. आयुष्मान एप के माध्यम से। 2. आधार कार्ड के ओटीपी के माध्यम से। 3. बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से। 4. आईरिस डिवाइस के माध्यम से। अन्य समस्या हेतु लाभार्थी स्वयं अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित आयुष्मान मित्र से संपर्क करके अपना कार्ड बनवा सकते हैं अन्यथा अन्य जानकारी हेतु डॉ0 सौरभ चौधरी, जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डीपीसी (आयुष्मान भारत) रायबरेली से 7007730514 पर सीधा संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार