पी.ई टी. पहले दिन 14181 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

डीएम-एस.एस.पी. ने निरीक्षण किया, कंट्रोल रूम केद्रों पर रखी नजर

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

झांसी महानगर, प्रारंभिक अहिता परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस का महकमा अलर्ट मोड पर रहा डीएसपी भी परीक्षा केद्रों का लगातार निरीक्षण करते रहे। इसके अलावा कंट्रोल रूम से हर परीक्षा केंद्र पर निगाहें रखी गई जिले में 37 केद्रों में परीक्षा होनी थी, जिसमें कुल 33216 परीक्षार्थी शामिल होने थे। पहली पाली में 16608 में से 9471 परीक्षार्थी उपस्थित और 7137 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे दूसरी पाली में 16608 में से 9565 परीक्षार्थी उपस्थित और 7043 अनुपस्थित रहे परीक्षा केद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सीसीटीवी कैमरा से और कंट्रोल रूम से भी नजर रखी गई। 

जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसएसपी राजेश एस ने नेशनल हाफिज सिद्दीकी इण्टर कालेज एसबीआई इण्टर कालेज और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया इसके अलावा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया परीक्षा केद्रों में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई मोबाइल इलेक्ट्रानिक उपकरण स्मार्ट वाच आदि बाहर ही रखवा दिए गए शुक्रवार शाम से बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बना दी गई थी। जिसके बाद देर शाम पहुंचे परीक्षार्थियों को ठहरने परीक्षा केद्रों की लोकेशन आदि की जानकारी लेने आता रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार