एक शाम उन्नाव के नाम का आयोजन

डांस ग्रुप गुरू श्रेयांश समी वर्मा के निर्देशन में सोलो डुएट और ग्रुप डांस के शानदार प्रदर्शन कराया। किड्स माडलिंग में नौनिहालों ने बेहद मन-भवन अनोखा प्रदर्शन किया 

-एजेके ‘जिमीबाबा’ उप संपादक

भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर उन्नाव विकस संस्थान व उन्नाव महोत्सव समिति द्वारा उन्नाव महोत्सव-2023 का आयोजन 20 से 31 अक्टूबर, 2023 तक जी.आई.सी. ग्राउण्ड, उन्नाव में चल रहा है। इस अवसर पर डांस अकादमी द्वारा एक शाम उन्नाव के नाम का आयोजन किया गया। डांस ग्रुप गुरू श्रेयांश समी वर्मा के निर्देशन में सोलो डुएट और ग्रुप डांस के शानदार प्रदर्शन कराया। किड्स माडलिंग में नौनिहालों ने बेहद मन-भवन अनोखा प्रदर्शन किया। सीनियर माडलिंग में कई जनपदों के प्रतिभागियों ने कैट वाक और पैंथर वाक के शानदार जलवा बिखेरा।

गंगागट पलिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय ने समिति पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत करायी। बाबूलाल कनौजिया, प्रबन्धक अशोक पटेल शिवा, संयोजक डा. मनीष सिंह सेंगर, मुख्य संरक्षक उन्नाव बार के अध्यक्ष राम सुमेर सिंह, संरक्षक संजय सिंह फौजी, मीडिया प्रमुख तुषार मिश्रा, व्यवस्थापक सुख सागर पटेल आदि ने अतिथियों, विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

संचालन शाश्वत त्रिवेदी ने किया और ज्योत्सना मिश्रा, मंजुला त्रिवेदी, शुभ्रा वर्मा, राहुल कश्यप, लक्ष्य निगम, सचिन शर्मा, प्रशांत सिंह मौजूद रहे व फैज सिटी रिवीव सहयोगी रहे।

   
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार