ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी दतिया के बीच दो भागों में बटी

 - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

ढाई घंटे प्रभावित रहा ग्वालियर झांसी रेल मार्ग

सोनागिर दतिया के बीच कलिंग डयूटी कंप्लेंटी शताब्दी गतिमान समेत कई ट्रेन हुई लेट मालगाड़ी में लगी थी 120 बोगिया, ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी सुबह सोना गिर दतिया के बीच दो भागों में बट गई। मालगाड़ी की बोगी नंबर 9 और 10 की कंप्लेंट टूटने से ढाई घंटे तक ग्वालियर झांसी रेल मार्ग ढाई घंटे तक प्रभावित रहा इसके चलते शताब्दी एक्सप्रेस मंगला एक्सप्रेस गतिमान एक्सप्रेस समय तमाम ट्रेनें लेट हो गई सग्वालियर की ओर से जा रही झांसी आ रही मेल गाड़ी नंबर न गाड़ी नंबर क्छ354 और मालगाड़ी नक.द 355 की बोगी नंबर 9 और 10 की कंप्लेंट आफलाइन पर पल नंबर किलोमीटर संख्या 1159/25 के पास सुबह 8 से तेज आवाज के साथ टूट गई इससे मालगाड़ी दो भागों में बट गई गार्ड की सूचना पर मालगाड़ी को रोका गया। इसके बाद आगे निकल चुकी मालगाड़ी को वापस लाकर स्टाफ ने कपलिंग को जोड़ा इसके बाद मालगाड़ी को दतिया स्टेशन के लिए रवाना किया गया। कंप्लेंट टूटने की सूचना पर सचखंड एक्सप्रेस से स्टाफ को दतिया स्टेशन के लिए रवाना किया गया दतिया स्टेशन पर झांसी से पहुंचे स्टाफ ने मालगाड़ी की कंप्लेंट को बदला इस दौरान सुबह 8रू25 बजे से सुबह 10रू55 बजे तक ग्वालियर झांसी रेल मार्ग प्रभावित रहा इसके चलती नई दिल्ली से रानी कमलापति जा रही शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा इटावा वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटा आगरा झांसी एक्सप्रेस 2 घंटे स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 52 मिनट आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस एक घंटा पंजाब, एक घंटा मंगला एक्सप्रेस 40 मिनट और गतिमान एक्सप्रेस 20 मिनट की देर से झांसी पहुंची वहीं 10 मालगाड़ियां भी करवाए थी रेलवे अब लंबी दूरी की माल गाड़ियों को आपस में जोड़कर चल रहा है ग्वालियर से झांसी की ओर आ रही है दो माल गाड़ियां आपस में जुड़ी हुई थी इसमें 120 बोगी लगी थी कंप्लेंट टूटने के बाद गार्ड की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार