महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामयाण कलयुग में मानव जीवन की समृद्धि-खुशहाली के लिए कल्याणकारी गाथा है


- प्रमोद कुमार

जनपद जौनपुर के मुगरा बादशाहपुर के एक मन्दिर में श्री गणेश जी आदि इष्ट देवी-देवताओं की आरती-पाठ किया। आरती में समाजसेवी कैलास नाथ पाण्डे, लालजी पाण्डे, ब्रहम् प्रकाश, मदन मोहन मौर्य, अवधेश बहादुर सिंह, रामजी गुप्ता, संजय व प्रीति आदि शामिल हुए, और पुजारी जी सहित सभी भक्तों ने राष्ट्र और मानवता के कल्याण होने की कामना की। भक्त रामजी गुप्ता समाजसेवी है। उन्होंने विवाह और विधायकी चुनाव लड़ने व विजयी होने की प्रर्थाना की।

पूर्व उपनिदेशक, सूचना प्रमोद कुमार, समाजसेवी मनोज पाण्डे, एडवोकेट अनीता श्रीवास्तव, कंचन मिश्रा व अन्य समाजसेवियों ने कहा, महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामयाण कलयुग में मानव जीवन की समृद्धि-खुशहाली के लिए कल्याणकारी गाथा है। जिसका अध्ययन-पाठ मानवता के लिए आवश्यक हो गया है। इसके लिए समाजसेवी, पत्रकार व संपादक संदीप कुमार, संपादक राधेश्याम ‘कर्ण, आनन्द जी, श्रवण कुमार, चन्द्रसेन भारती ने बधाई दी।

  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार