महारानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन के तत्वाधान में समाज समाजसेवियों को सम्मानित किया गया

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

महारानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन, झांसी के तत्वाधान में राजकीय संग्रहालय में समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जेड.आर यू.सी.सी. के सदस्य डाक्टर प्रदीप कुमार तिवारी मुख्य अतिथि सचिव राहुल कुंडली हर्ष कुमार गुप्ता बस सोम तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने की इस मौके पर अंकिता गुप्ता, अबरार मंसूरी योगेश यादव ऋषभ कुशवाहा, सुधीर सिंह, विक्की कुशवाहा, दीप चंद्र कुशवाहा, विक्रम पाल, दीपक परिहार, संदीप वर्मा, अनुराधा प्रशांत कुंडली ललित सेजवाल संदीप वर्मा कमल पाल हेमंत सिंह अंकित शहजाद राइन राहुल खटीक इंद्र सागर अहिरवार मौजूद रहे। इंद्रपाल और राहुल ने आभार व्यक्त किया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार