सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ सतर्कता सप्ताह की शुरूआत


 
- पंकज भारती ब्यूरो चीफ झांसी मंडल

भ्रष्टाचार के उन्मूलन एवं पारदर्शितापूर्ण कार्य को बढावा देने के लिये सतर्कता विभाग निरन्तर प्रयासरत है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेत विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सतर्कता सप्ताह 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर, 23 तक मनाया जा रहा है। झांसी मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा रेल कर्मियों को शपथ दिलाकर सतर्कता सप्ताह की शुरूआत की गई। इसी क्रम में सतर्कता सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों में अलग-अलग विषयों पर सेमीनार तथा कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

इस सप्ताह के दौरान मुख्यालय सतर्कता टीम के द्वारा में मण्डलों में जाकर रेल कर्मियों को नियमों व विभिन्न सर्कुलरों के विषय में भी जागरूक किया जायेगा। इस सप्ताह के दौरान सतर्कता पर आधारित विशेष पत्रिका का प्रकाशन कर व बैनरों और पोस्टरों के माध्यम से रेल कर्मियों व रेल उपभोक्ताओं को जागरूक किया जायेगा । आज आयोजित सत्यनिष्ठा शपथ के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)  विवेक मिश्र तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर.डी. मौर्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकाम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक  अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अमित आनंद, मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार