ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी व प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बने युवा

- विशेष संवादाता

मोहनलालगंज, लखनऊ स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सीटी) के प्रांगण में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम ने कहा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यक्रमों योजनाओं को युवा जाने व उन पर अमल कर रोजगार स्थापित करें और स्वयं रोजगार की दिशा में आगे बढ़े। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक विकास विश्वकर्मा ने बैंक व खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और कहा, योजनाओं कार्यक्रमों के सफल क्रियान्यवन के लिए बैंक ऋण की सुविधा भी देता है, बैंक व खादी बोर्ड ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है। 

पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम रोजगार की नई पहल है, प्रदेश सरकार खादी बोर्ड सहित अन्य विभागों के योजनाओं का लाभ दिलाने में बढ़कर कार्य कर रही है। आजमगढ़ से आए समाजसेवी श्रवण कुमार ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया आजमगढ़ निजामाबाद की माटी कला मिट्टी से बने बर्तन की जानकारी दी और कहा कि वहां की मिट्टी के कारीगर सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर मिट्टी के विभिन्न बर्तन बनाकर देश प्रदेश स्तर पर विक्रय पर लाभान्वित हो रहे हैं। खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी पुरूषोत्तम, रितेश ने भी ग्रामीण उद्योग के साथ ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, मोबाइल रिपेयर की टिप्स को भी बताया। 

उद्यमी मोहम्मद सफवान, मोहम्मद शकील ने अपने उद्यम की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नगराम में राइस मिल की कम पूंजी से स्थापना की थी। बैंक से लोन लिया आज तीन राइस मिल है व 70 लोगों को रोजगार भी दिया है। कार्यक्रम में 30 दिवसीय पार्लर मैनेजमेंट, मोबाइल रिपेयर का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु साथियों ने अपनी क्यूरी का समाधान भी किया। इससे पूर्व खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम, पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, संस्थान के निर्देशक विकास विश्वकर्मा, समाज सेवी श्रवण कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण  कर किया। कार्यक्रम का संचालन रितेश बनर्जी व संतोष द्वारा किया गया। सभी प्रशिक्षाथियो को योजनाओं एक किट भी दी गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार