श्री श्री 1008 स्वामी शरणानंद सरस्वती जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु 

जनपद झांसी के बरूआ सागर में श्री श्री 1008 स्वामी शरणानंद सरस्वती जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के नगर भ्रमण एवं कथा पुराण की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा सुप्रसिद्ध मंसिल माता मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें महिलाएं भारी तादात में सिर पर कलश रखकर एवं धार्मिक गीत गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में डीजे व वाद्ययंत्रों की धुन पर श्रद्धालुजन थिरकते हुये चल रहे थे। कलश यात्रा नगर के बस स्टैंड, मिलान, मतवाना, कंपनीबाग होते हुये कथा स्थल स्वर्गआश्रम झरना पहुँच कर पूजा-अर्चना के उपरांत यात्रा का समापन हो गया। तदुपरांत कथा वाचक भागवताचार्य पं श्री रोहित रिछारिया श्रीधाम वृंदावन ने भागवत पुराण की आरती पूजा-अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया। 

कथा यजमान श्रीमती नीलम मलखान रायकवार (प्रधान) ने श्रीमद् भागवत कथा पुराण एवं भागवत आचार्य की पूजार्चन एवं पुष्प अर्पित किये। भागवताचार्य पं. रिछारिया ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का बखान करते हुये धार्मिकता पर विचार व्यक्त किये। कलश यात्रा एवं भागवत स्थल पर थाना अध्यक्ष परमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुभाष सिंह आदि सहित पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिये मसगूल रहा। शोभायात्रा में स्वर्ग आश्रम झरना के महंत श्री दंडी स्वामी सर्वज्ञानन्द सरस्वती महाराज, मोहन अग्रवाल, नीरज राय, अनूप साहू, दिनेश मिश्रा, बालमुकुंद कुशवाहा बाली प्रधान, मनोज माते, प्रथम अग्रवाल, रामविहारी दुबे, राजू कुशवाहा, चतुर्भुज कुशवाहा, सुरेन्द्र अग्रवाल, संजय शर्मा, रामबाबू कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, रामबाबू गोस्वामी, रम्मी कुशवाहा, देशराज यादव, रामनारायण विश्वकर्मा, परमानंद कुशवाहा आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार