29 नवम्बर को रोजगार मेला-करियर काउन्सिलिंग

- पंकज भारती ब्यूरो चीफ झांसी मंडल

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी के द्वारा 29 नवम्बर, 2023 को कार्यालय के परिसर में प्रातः 10 बजे से एक रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में आये हुए अभ्यर्थियों की करियर काउन्सिलिंग के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन, जानकारियों से अवगत कराया जायेगा तथा रोजगार मेला में पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि., झांसी, होम हेल्थ केयर लिमिटेड झांसी, ग्रोफास्ट भोपाल, फ्लिपकार्ट-ई-कार्ट झांसी, वेल्सपन इण्डिया लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम झाँसी, कारस कृपा प्रा.लि., गार्जियन सिक्योरिटी सर्विस, इत्यादि कम्पनियों द्वारा चयन किया जाएगा।

सहायक निदेशक, (सेवा.) द्वारा अवगत कराया गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने वायोडाटा सहित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी के परिसर में उपरोक्त तिथि को करियर काउन्सिलिंग एवं रोजगार मेला में आने वाली कम्पनियों में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो तथा सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रकिया पूर्णतः निःशुल्क होती हैं, जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नहीं की जाती है, यदि अभ्यर्थियों को कम्पनी के नाम से किसी प्रकार का मेल या मेसिज या फोन काल आता हैं, जिससे रूपये सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती हैं तो अभ्यर्थी ऐसे मेसिज व काल को असत्य मानकर पैसे आनलाइन या आफलाइन डिपोजिट न करें। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी से सम्पर्क करें।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार