फार्म संख्या 6 भरकर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का शुभारंभ

- मनोज चैवे, सहायक संपादक

भारतीय जनता पार्टी ललितपुर में वोटर चेतना महा अभियान के दूसरे चरण मे जिला अध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन के नेतृत्व में और डा. दीपक चैबे छेत्रिय सहसंजोयक चिकित्सा के साथ चैबेयाना भाग १ और चैबायाना नंबर दो संख्या बूथ  387, 388, 389, 390, 391, 392, 393 पर जाकर फार्म संख्या 6 भरकर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का शुभारंभ किया 

जिला अध्यक्ष ने आवाहन किया है कि प्रत्येक परिवार के सदस्य जहां आप वोट डालने जाते हैं उसे बूथ पर जाकर अपने परिवार की सदस्यों के नाम लिस्ट में है कि नहीं है देखकर नाम बड़वाने का कार्य करें और इसमें शासन की ओर से बी.एल.ओ. और भारतीय जनता पार्टी के बूथ टीम का सहयोग ले जिससे कि लोकतंत्र के उत्सव में आप सब 18 साल से ऊपर के नवीन मतदाता प्रथम बार अपने मत का वोट विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को वोट करे और साथ ही साथ जो व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम वोटर लिस्ट से काटने के लिए फार्म संख्या 7 का प्रयोग करे। 

अभियान में भारतीय जनता पार्टी कोषाध्यक्ष श्री रामेश्वर सैदैया सेक्टर प्रमुख दीपक वेध नगर उपाध्यक्ष कमलेश सोनी एवं प्रत्येक बूथ के बूथ अध्यक्ष की उपस्थिति रही और घर-घर जाकर अपने पोर्टल बनवाने का आग्रह का आग्रह कर रहे हैं।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार