अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी पूरी, चित्रकूट में सनातनी मंच सजेगा
- विशेष संवाददाता
चित्रकूट में 22 नवंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अतिथियों का आना शुरू हो गया है। जिसके लिए आनंद रिजार्ट केंद्रीय कार्यालय मैं बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगंतुकों के आने से लेकर सम्मेलन में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अंतिम रूप देने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान चित्रकूट के एजेंडे पर भी सहमति बनीं। इस दौरान महिलाओं ने उत्साह के साथ बैठक में भाग लिया, इस दौरान उन्हें अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यक्रम संयोजक संदीप रिछारिया ने सम्मेलन में आने वाले सभी अतिथियों के ठहरने का प्रबंध व सभी बहनों को अहम जिम्मेदारी बांटी। कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर गोविंद नारायण त्रिपाठी ने कहा, आगंतुकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है कार्यक्रम भव्य हो इसके लिए तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, सम्मेलन को दो सत्र में बांटा गया है प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से शुरू होगा जो 3 घंटे चलेगा द्वितीय सत्र 3 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6 बजे तक का होगा। जिसमें प्रथम सत्र पर पर चित्रकूट की महिमा व दूसरे सत्र पर भारत का वास्तविक इतिहास एवं संस्कृति पर विस्तार से चर्चा होगी। शानू गुप्ता ने कहा 84 कोस में फैले चित्रकूट क्षेत्र को एक साथ लाने का प्रयास अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मंच के माध्यम से होगा। आंनद सिंह पटेल ने कहा, विदेशों से आने वाले आगंतुकों के लिए भव्य व्यवस्थाएं की गई है। उनको डिनर में भारत का पारंपरिक भोजन पीनेट्स का स्वाद चखाया जाएगा।
इस दौरान सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा महिलाओं का इतनी तादाद में इस कार्यक्रम में शामिल होना शुभ संकेत है कि कार्यक्रम सफल होगा। हम सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। मनोज द्विवेदी ने कहा, यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन अपने आप में अभूतपूर्व होगा सभी चित्रकूट वासी बढ़ चढ़कर इस आयोजन में हिस्सा ले। अश्वनी श्रीवास्तव को केंद्रीय कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान बैठक में रामशरण तिवारी, डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह भ्रमर, छेदीलाल गौतम, सरस्वती देवी, जय श्रीजोग, मंजू केशरवानी, सुधा, वैदेही खरे, अंजू, वंदना, अनुभा, माधुरी सिंह, पदमा सिंह, संजुला पांडेय, रेखा गुप्ता, पुष्पराज कश्यप व रहमत अली सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
चित्रकूट के रामायण मेला परिसर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे फिल्म अभिनेता राक्शन वाडकर अभिनेत्री मेघना पटेल व अभिनेत्री रोशनी त्रिपाठी पहुंचे, आंनद रिसार्ट में कार्यक्रम संयोजक संदीप रिछारिया व कार्यक्रम समन्वयक आंनद सिंह पटेल ने उनका किया स्वागत।