जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार ने जनपद में मूगंफली खरीद की समीक्षा की

- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल

समर्थन मूल्य 6377 रूपया प्रति कुंतल निर्धारित, इससे कम खरीद पर होगी केंद्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही। जिलाधिकारी ने मूंगफली खरीद से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूगंफली खरीद में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो, केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा, कृषक पंजीयन हेतु कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों को एसएमएस एवं मंडी समिति तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार जानकारी दी जाए ताकि अधिक से अधिक किसान मूगंफली विक्रय हेतु अपना पंजीयन करा सकें।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 12 मूगंफली क्रय केंद्र खोले गए हैं, उन्होंने कहा, सहकारिता विभाग एवं अन्य संस्थाएं अपनी ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करें जो वैतनिक कर्मचारी हो एवं उनसे अपने पूर्व कार्य के साथ-साथ मूगंफली क्रय का कार्य लिया जा सके, उन्होंने कहा जिससे किसानों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा, जनपद के जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप पूर्व से ही केंद्रों की स्थापना कर दी गई है, जिससे फसल विक्रय में  किसानों को अधिक से अधिक सुगमता हो सके।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मूगंफली क्रय केंद्रों पर उपकरण भुगतान संबंधी व अन्य जो भी व्यवस्थाएं पूर्ण की जानी है उन्हें तत्काल पूर्ण करें जिससे केंद्र पूर्ण क्षमता से संचालित हो सके। केंद्र पर कांटा की उपलब्धता अवश्य सुनिश्चित हो इसके साथ ही बैनर पर एजेंसी का नाम, मोबाइल नंबर न्यूनतम 6377 रूपया कुंतल मूल्य की जानकारी स्पष्ट लिखी हो।

मूगंफली खरीद की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए की केंद्र से डिलीवरी के दौरान कोई समस्या उत्पन्न ना हो, यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित हैंडलिंग ठेकेदार व गोदाम स्वामी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समीक्षा के दौरान केंद्रो पर लगभग 819.25 मेट्रिक टन से अधिक मूंगफली डिलीवरी हेतु अवशेष है, जिसे जल्द से जल्द गोदाम तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मूगंफली खरीद समीक्षा के दौरान जनपद में अधिक से अधिक किसानों को पंजीकरण कराया जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारी द्वारा समय से उक्त पंजीकरण  सत्यापन समय से सुनिश्चित किया जाए ताकि किसान अपनी फसल को केंद्रो पर विक्रय कर सके।

जनपद में शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष के अंतर्गत मूंगफली के 12 खरीद केंद्र पीसीयू एवं पीसीएफ के खोले गए हैं। उन्होंने केंद्र प्रभारियों के नाम व मोबाइल नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारियों द्वारा केंद्र पर सभी व्यवस्थाओं को चाक चैबंद रखें। मूंगफली खरीद माह जनवरी 2024 के द्वितीय सप्ताह तक होगी।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार