भारतीय जनता पार्टी सरकार विरोधी है वह संविधान को बदलना चाहती हैं

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

जनपद झांसी में मोहल्ला बगलाघाट पर कांग्रेस का दलित गौरव संवाद सम्मेलन हुआ। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, भारतीय जनता पार्टी सरकार दलित विरोधी है। वह संविधान को बदलना चाहती है। प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा, दलित समाज देश की रीड की हड्डी है। महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने दलित समाज की मांगों को पूर्ण करने और दलित बस्तियों में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने पर जोर दिया। इस दौरान दामोदरदास, नारायण दास, जसोदा बाई, अयोध्या प्रसाद, हरि मोहन बाल्मिक, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, हरिराम, बलराम अनुरागी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अरविंद बबलू चैधरी माबूद भरत राय, वैभव बट्टा, विजय नारायण तिवारी, घनश्याम दास वर्मा, राजकुमार सेन, विशाल वर्मा, हरिओम श्रीवास,जे.के. दोहरे, राजकुमार फौजी, अमीर चंद आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में राजगृह बुद्ध विहार में संविधान दिवस पर भीकू डाक्टर सुबह ठहरो विक्कू मा नाम जगदीश प्रजापति अरूण कुमार लाल बहादुर संत शिरोमणि गुरू रविदास अहिरवार सेवा समिति के कार्यक्रम में अध्यक्ष उमाशंकर दयाराम प्रजापति दीपक है यादव चंद्रभान आदिम संजय अंबेडकर राजेश कुमार आदि मौजूद रहेस इसी क्रम में  सार्वजनिक हितकारी समिति के तत्वाधपन में घर में समान दिवस मनाया गया बुद्ध विहार में संविधान दिवस मनाया गया इस अवसर पर दयाराम वर्मा त्रिलोक चंद्र रमेश जगदीश बाबू मौजूद रहे। राजकीय महिला महाविद्यालय में समाधान दिवस पर बेबी न हुई। मुख्य वक्ता फखरूद्दीन अली अहमद ने कहा कि जो इतिहास सुरक्षित नहीं रख सकते वह  इतिहास बना  भी नहीं सकते। प्राचार्य डाक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने छात्राओं को अधिकारों के साथ कर्तव्य पालन करना अपना राष्ट्र धर्म बताया सइस दौरान डाक्टर अजय शंकर यादव डाक्टर रेनू सिंह मौजूद रहे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार