ओरछा में रामराजा को अब रोज पांच सिपाहियों की गारद सलामी देगी

ओरछा के विश्वविख्यात रामराजा सरकार में बदले नियम, 1 नहीं 5 गार्ड्स देंगे सलामी, 4 बार के लिए सशस्त्र गार्ड तैनात

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्ण

ओरछा स्थित श्रीरामराजा सरकार के दरबार की साढ़े 400 वर्ष पुरानी परंपरा में बदलाव किया गया है। अब यहां श्रीराम राजा सरकार को एक के स्थान पर 5 गार्ड 4 टाइम सशस्त्र सलामी देंगे। कार्तिक पूर्णिमा से इसकी शुरूआत कर दी गई है।

रामराजा सरकार को पांच सशस्त्र सिपाहियो की गार्ड सलामी देगी। रामराजा सरकार की चार पहर की आरती में चार बार मध्य प्रदेश पुलिस का एक सशस्त्र जवान गार्ड आफ आनर देता था। अब इसमें विस्तार करते हुए पांच सिपाहियों की गारद चारों आरती के समय राम राजा सरकार को गार्ड आफ आनर देगी। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि इस परम्परा को कार्तिक पूर्णिमा की शाम की आरती से प्रारम्भ कर दिया गया है। मालूम हो कि भगवान श्री राम ओरछा में राजा के रूप में विराजमान है। बुंदेला शासकों के शासनकाल से लेकर देश की स्वतंत्रता के बाद मध्य प्रदेश सरकार की पुलिस द्वारा प्रतिदिन रामराजा सरकार को गार्ड आफ आनर दिया जाता है। अभी तक रामराजा को रोज एक सिपाही सलामी देता था। जबकि पर्व पर पांच सिपाहियों की गारद सलामी देती थी।  अब प्रशासन ने निर्णय लिया है कि रोजाना पांच सिपाहियों की गारद रामराजा को सलामी देगी। ओरछा का रामराजा मंदिर विश्व का इकलौता मंदिर है। जहां पर भगवान को राजा के रूप में सलामी दी जाती है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार