आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन कोलकाता, गंगा सागर पुरी यात्रा का संचालन

- पंकज भारती ब्यूरो चीफ झांसी मंडल

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) द्वारा आगरा कैंट से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा कोलकाता गंगा सागर पुरी यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा का रेल पैकेज का संचालन किया जा रहा है।

इस यात्रा के मुख्य आर्कषण निम्नवत हैंः  

1. कवर किए गए गंतव्य:-

बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह, विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिर, अयोध्या।

2. श्रेणी अनुसार  कुल बर्थों की सं. 767, 2 एसी (कुल 49 सीटें), 3 एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)

3. उतरने-चढने के स्टेशन:- आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, तथा काशीध्बनारस

4. यात्रा तिथि:- 4 दिसम्बर से 13 दिसम्बर, 2023 तक 9 रात्रि एवं 10 दिन।

सुविधायें:- इस पैकेज में 2 एसी, 3 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी-नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। 

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक-दो-तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.-17500 प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू. 16400 है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल-ट्रिपल पर नान एसी होटलों में ठहरने, नान एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वाश एण्ड चेंज एवं नान एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक-दो-तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.-28350 प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू. 27010 है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल-ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नान एसी होटल के कमरे में डबल-ट्रिपल पर वाश एण्ड चेंज एवं नान एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक-दो-तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 37300 प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू. 35710 है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल-ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल-ट्रिपल पर वाश एण्ड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)।

इसमे स्ज्ब् एवं म्डप्  (रू. 849 से शुरू) की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध  सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट ूूू.पतबजबजवनतपेउ.बवउ  से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। 

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैः- 

लखनऊः- 8287930913, 8287930909, 8287930902

कानपुर:- 8595924298, 8287930930 

प्रयागराज:- 8287930935, 8595924294

वाराणसी:- 8595924274, 8595924293

आगरा:- 7906870378

ग्वालियर:- 8595924299

झांसी:- 8595924300, 8595924291

मथुरा:- 8171606123


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!