सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में की। बैठक के दौरान उन्होंने सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की समय-समय पर मरम्मत की जाए क्योंकि यह  लोगों की सुरक्षा से जुड़ा होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों पर बने अवैध कटो को बंद कर दिया जाए और सड़कों पर बने गड्ढो को भरकर उन्हें समतल किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आवागमन को दुरुस्त रखने के लिए सड़कों पर से अतिक्रमण को भी हटाया जाए। जिन भी जगहों पर लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र, ईओ नगर पालिका पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!