चैधरी गोविंद सिंह स्मृति का 23वां राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

रावर्टसगंज ने बिहार को 7 विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया       

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

शाहगंज, सोनभद्र में 23 वां चैधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का छठवा लीग मैच भोजपुर बिहार व प्रकाश पाली क्लीनिक रावर्टसगंज के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि  सिद्धार्थ मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बिहार के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 177 रन बनाए। विपक्षी टीम को 178 रनों का लक्ष्य दिया। बिहार टीम से बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने 54 रन अमितोष ने 37 रन रवि ने 25 रन राज प्रताप ने 15 रन बनाए। रावर्टसगंज टीम से गेंदबाजी  करते हुए अमित ने दो विकेट बृजभूषण व सतीश ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी रावर्टसगंज की टीम ने 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 178 रन बनाकर इस मैच को सात विकेट से जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रावर्टसगंज टीम से बल्लेबाजी करते हुए अभिनय ने 62 रन एस. राज 42 रन वीर 31 रन बनाए। बिहार टीम से गेंदबाजी करते हुए राज प्रताप ने दो विकेट हासिल किया। इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रिज्म चैंपियन सीमेंट की सौजन्य से प्रिज्म चैंपियन यूपी हेड वरूण उपाध्याय व संजीव सिंह एवं डाक्टर एच.पी. सिंह द्वारा अभिनव को आकर्षक पुरस्कार दिया गया। इस मैच के निर्णायक अंपायर नारायन सोनी व सुरेश सिंह रहे स्कोरिंग कासिम हाशमी व अनिल ने कमेंट्री अमित गुप्ता व नौशाद खान ने किया। इस मौके पर प्रिज्म चैंपियन यूपी हेड वरूण उपाध्याय एवं संजीव सिंह रीजनल मैनेजर व उनके स्टाफ व श्याम बिहारी जायसवाल, माला चैबे, डाक्टर एच.पी. सिंह, राजकुमार केसरी, सुनील श्रीवास्तव, इरसान खान, सत्य प्रकाश केसरी, अनिल, गोलू केसरी, मुन्ना हाशमी, छोटू, सिंटू, आसिफ खान, प्रशांत, अफरोज, वकार बाबू एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार