कुछ ही देर में फूलों से सजी बगिया उजड़ गई

अयोध्या धाम से जाते ही देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के, गमलों और फूलों की मची लूट, देखते रहे पुलिस वाले।

- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या

देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या धाम में भव्य स्वागत किया गया। मोदी ने भी अयोध्यावासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सड़क के दोनों किनारे खड़े लोग किसी भी तरह पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर थे। इस दौरान भारत के कई राज्यों से लोग यहां आए हुए हैं और विभिन्न लोकनृत्य भी यहां पेश किए गए राम नगरी अयोध्या के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की सड़कों पर रोड शो किया इस दौरान उन्होंने लखनऊ-गोरखपुर हाइवे से होते हुए अयोध्या हनुमानगढी के रास्ते नवनिर्मित रेलवे स्टेशन तक का रास्ता तय किया। रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद वह लता मंगेशकर चैक पर रूके, वहां का निरिक्षण किया पीएम मोदी के स्वागत में रास्ते भर फूलों की वर्षा हुई और सडक के किनारे भारी संख्या में गमले लगाए गए। मगर पीएम के जाते ही इन गमलों को लूटकर ले जाने की होड़ लग गई प्रधानमंत्री मोदी के जाते ही सुरक्षा में ढील दिखी तो लोगों ने सडक किनारे लगाए गए गमलों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया। खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले गमलों को लेकर लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर में फूलों से सजी बगिया उजड़ गई। लोगों से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी गए अब इसका क्या होगा, यह मोदी की निशानी है ले जाएंगे। वहीं सुरक्षा में लगी पुलिस देखती रह गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे थे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सड़कों के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ा है और जय राम, श्रीराम के नारे लगाते हुए लोग फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहे हैं अयोध्घ्या को कई दिनों से इस मौके के लिए सजाया जा रहा था सड़कों के बीच में और किनारे पर सुंदर फूलदार गमले लगाए गए थे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार