एसपीसी का कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु

सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कालेज झांसी में प्रधानाचार्य श्रीमती कीर्ति शर्मा की अध्यक्षता में एसपीसी कार्यक्रम के अन्तर्गत दिसम्बर माह का कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय सहनशीलता व सहानुभूति एवं गुण पर आधारित था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित एसपीसी कैडेट्स के अभिभावक श्रीमती फोजिया एवं श्रीमती रचना अहिरवार द्वारा सहनशीलता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करे।

एनपीसी कैडेंट उजमा की माता फोजिया ने अपने जीवन वृतांत के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि कैसे विपरत परिस्थितियां आने के बावजूद भी अकेले ही धैर्य व सहनशीलता का परिचय देते हुए उन्होंने अपनी पुत्री के भविष्य को संवारने हेतु आगे बढकर कार्य किया, जिससे कि आज उन्हें उसके एस.पी.सी. कैडेंट होने पर गर्व महसूस होता है। एसपीसी कैडेंट अंशिका की माता रचना अहिरवार जो कि पेशे से अधिवक्ता हैं उन्होंने भी सहनशीलता के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किये और साथ में यह भी बताया कि आए दिन किस प्रकार से उनके पास अनेक सामाजिक कुरीतियां जैसे दहेज उत्पीड़न व शोषण जैसे विषयों में वे लोगों को जागरूक करने हेतु कार्य करती है। संगोष्ठी में एसपीसी कैडेट मुस्कान व सुलेखा कुशवाहा ने सहानुभूति व सहनशीलता के बारे में कहानी के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके उपरांत एसपीसी नोडल असमा खान ने सहनशीलता बढाये जाने के तरीके व उसमें आम जनता की भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य श्रीमती कीर्ति शर्मा द्वारा एक अच्छा श्रोता बनने व सहनशील बनने की विधियां बताई गईं और आए हुए सभी अतिथियों का आभार भी प्रकट किया गया। कार्यक्रम में समस्त एसपीसी कैडेट के साथ-साथ शिक्षिकाएं श्रीमती सुमन व श्रीमती प्रीति भी उपस्थित रहीं।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार