बुन्देलखण्ड के औद्योगिक विकस का सपना आकार होगा

क्षेत्र के औद्योगिक विकास के प्रति शासन का रूख बेहद  संवेदन सील है। चहार दिवारी और गेट बन जाने से डिफेंस कारिडोर अपना आकर ले लेगा। इसके लिए शासन की ओर से न्च्क्को बजट आवंटित  किया जा चुका हैस: जिलाधिकारी, झांसी

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु

बुन्देलखण्ड के औद्योगिक विकस का सपना अब अपना आकार लेगा। झांसी में डिफेंस कोरिडोर के लिए अधिगृहीत की गयी जमीन के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 10 गेट बनाये जाएंगे। इसके लिए सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) को बजट आवंटित कर दिया गया है। झांसी में बनने जा रहे जनरल विपिन रावत डिफेंस कारिडार के लिए गरौंठा तहसील के छह गांवों की 1034 हेक्टेअर जमीन अधिगृहीत की गयी है। अब इस जमीन के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से 39 करोड 33 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है और इसमें से 13 करोड़ 76 लाख रूपये आबंटित कर दिए गए हैं।

इस चहारदीवारी में अलग-अलग स्थानों पर 10 द्वार बनाए जायेंगे। इनके निर्माण के लिए शासन ने चार करोड चार लाख रूपये का बजट स्वीकृत किया है और इसमें से तीन करोड़ 23 लाख रूपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। निर्माण की जिम्मेदारी यूपीडा को सौंपी गई है जबकि डिजाइन आई.आई.टी. कानपुर द्वारा तैयार की जाऐगी डिफेंस कारीडोर में यूनिट की स्थापना के लिये अब तक तीन कम्पनियों से करार हो चुका है। इनमें से भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने 140 करोड़ रूपये की लागत से अपनी यूनिट के निर्माण का काम शुरू कर दिया है। बीडीएल यहां 400 करोड़ का निवेश कर मिसाइलें बनाएगी। इसके अलावा स्वीडन की कंपनी साब एबी को भी यहां जमीन आबंटित की जा चुकी है। साथ ही एक अन्य कंपनी लारेंको डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड को भी जमीन दी गई है जबकि केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय यहां दूल सेंटर बनाने जा रहा है।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार