अवैध खनन को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: जिलाधिकारी झांसी

- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा विकसित IOT/AI तकनीक पर आधारित कुल 2 चैक गेट (झांसी कोटरा रोड बेहतर-झांसी पूंछ) द्वारा कुल 885 आनलाईन ई-नोटिस निर्गत किए गए हैं, जिसके माध्यम से रू. 3,81,98,851 की धनराशि की वसूली की जानी है। इस संबंध में जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार द्वारा अवैध वाहनों के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, झांसी को जनपद-झांसी में IOT/AI तकनीक के माध्यम से लंबित 481 वाहनों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

खनिजों के अवैध परिवहन किये जाने वाले वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा जनपद-झाँसी में IOT/AI तकनीक पर आधारित कुल 2 चैक गेट (झांसी कोटरा रोड बेहतर-झांसी पूंछ) पर स्थापित किए गए हैं, जिसके माध्यम से खनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों की आनलाईन जाँच में अनियमित्ता पाये जाने पर संबंधित वाहन के विरूद्ध ई-नोटिस निर्गत किये जाने की व्यवस्था की गयी है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार