एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं से फार्म छह भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु

राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी झांसी  अविनाश कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली भेंट की।

झांसी कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा,  मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जनपद में पुरूष मतदाताओं की संख्या 8,22827 और महिला मतदाताओं की संख्या 7.28,879 है जबकि अन्य श्रेणी के 73 मतदाता हैं इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं से फार्म छह भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की गई थी । इसके तहत 18 से 19 वर्ष की आयु के 18.918 युवाओं ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। इनमें सर्वाधिक युवा मतदाता मऊरानीपुर विधानसभा में बढ़े हैं। डीएम ने बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान दावे-आपत्तियों से सम्बन्धित 86,884 फार्म प्राप्त हुए थे। सभी का निस्तारण कर दिया गया है।

इस दौरान भाजपा से अमित श्रीवास्तव, कांग्रेस से गिरिजाशंकर राय, सपा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव, बसपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह अहिरवार व अपना दल से देवेन्द्र सिंह पटेल भौजूद रहे।

वोट डालकर करें ईवीएम की जांच

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने जिले के लोगों से अपील की कि वे कलेक्ट्रेट व सम्बन्धित तहसीलों में रखी ईवीएम में अपना बोट डालकर मशीनों की शुचिता व पादर्शिता की जांच कर सकते हैं। ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र लोकसभा निर्वाचन तिथि से पहले तक संचालित रहेगा। प्रशिक्षण केन्द्र में कोई भी व्यक्ति जाकर ईवीएम के बारे में जानकारी हासिल कर अपनी शंका का समाधान कर सकता है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एके सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार