बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव-2024 के तहत बुन्देलखण्ड के सभी सातों जनपदों में आयोजन होंगे

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु

बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव 2024 का धमाकेदार आगाज हुआ। पहले दिन सुबह से लेकर देर शाम तक एक के बाद एक कई आयोजन हुए। जबकि, शाम को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने एक के बाद एक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति कर घंटों समां बांधे रखा। आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

ध्यानचंद स्टेडियम में  शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में महोबा से आई बालिका कलाकारों की टीम ने आल्हा की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर लोग रोमांचित हो उठे।

इसके बाद फ्यूजन बैंड यूफोरिया ने मंच संभाला। बैंड के कलाकारों ने देश भक्ति के तराने पेश किए जबकि मुम्बई से आई शालिनी दुबे की टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। इससे आयोजन स्थल का माहौल राममय हो उठा।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अनुराग शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, महापौर बिहारीलाल आर्य, विधायक जवाहर लाल राजपूत, एमएलसी रमा निरंजन, डा. बाबूलाल तिवारी, मंडलायुक्त डा. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसएसपी राजेश एस, सीडीओ जुनैद अहमद, एडीएम वरूण कुमार पांडेय आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इससे पहले सुबह ध्यानचंद स्टेडियम में हाट एयर बैलून उड़ान कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें लोगों को हाट एयर बैलून में सवार होकर झांसी का विहंगम दृश्य देखने को मिला। इसके अलावा एकता पार्क में योगा कार्यक्रम हुआ। झांसी के किले से हैरिटेज वाक हुई। बेतवा नदी में नोटघाट में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन हुआ। आज भी यहां कार्यक्रम होंगे ।

बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों में होंगे आयोजन

बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव-2024 के तहत बुन्देलखण्ड के सभी सातों जनपदों में आयोजन होंगे। इसकी शुरूआत मंगलवार को झांसी से हुई, जबकि समापन 18 फरवरी को चित्रकूट में होंगा। महोत्सव के तहत झांसी में तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार