सोनभद्र में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

- सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

आजादी के अमृत महोत्सव में देश 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कड़ाके के ठंढ के बावजूद स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी में पूरे जोशोखरोश के साथ प्रतिभाग किया। एस.एन.जी. पब्लिक स्कूल गौरव चोपन जनपद सोनभद्र के द्वारा प्रभातफेरी में राम दरबार के साथ भारत माता की झांकी पूरे नगर में चर्चा का विषय रहा। जिस प्रकार पूरा देश राममय हुआ है उसमें राम, सीता लक्ष्मण, शत्रुघ्न के साथ बीर हनुमान की झांकी आकर्षक का केंद्र रहा। राम सीता के साथ बाल स्वरूप हनुमान का अति सम्मोहित रूप सबके दिलों को जीत लिया। हर कोई झांकी के आगे आकर राम दरबार के साथ सेल्फी लेने को आतुर था। कुछ लोग तो हनुमान जी को गोद मे लेकर सेल्फी खिंचवाई। विद्यालय में झंडारोहण महेंद्र सिंह ने किया झंडारोहण के बाद बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें राम गीत पर नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा। संचालन प्रबंधक राजेश गोस्वामी ने किया एव सभी आगन्तुकों का स्वागत किए। इस कार्यक्रम में दिलीप पाण्डेय, एस.एन. प्रसाद, महेंद्र सिंह के साथ अभिभावक मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्यप्रकाश, ललन प्रसाद, धीरेंद्र, राजन कुमार, अजय, सावित्री साहनी, जाया, सूफिया, पूजा, प्रीति श्रीवास्तव एव आकांक्षा तिवारी आदि नगर के आर्य समाज, रेल कर्मचारी इंटर कालेज, गुरूद्वारा इंटर कालेज, सोन बाल विद्यालय, तुलसी एकेडमी एव सरस्वती शिशु मंदिर में भी झंडा रोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार