प्रधानमंत्री ने प्रथम बार वोटर बने सभी नवीन मतदाताओं को शुभकामना दी


 
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु

मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, झाँसी द्वारा आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन झाँसी तथा बबीना विधानसभा में आयोजित हुआ। जिसमें वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम बार वोटर बने सभी नवीन मतदाताओं को शुभकामना देते हुए अपने संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक युवा को एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभानी है, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी की है और वह भागीदारी अपने मत का प्रयोग करने से आएगी। उन्होंने कहा सरकार युवाओं के संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित है युवाओं के सपने ही मेरे संकल्प हैं संबोधन के अंत में उन्होंने कहा लोकसभा के संकल्प पत्र में में युवाओं के सुझावों को आमंत्रित है, युवाओं द्वारा दिए गए उत्तम सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल करने का भी काम किया जाएगा और उन पर विस्तार में चर्चा भी की जाएगी।

सम्मेलन में रमा निरंजन एमएलसी, बाबूलाल तिवारी एमएलसी हेमंत परिहार जिलाध्यक्ष भाजपा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, बिहारी लाल आर्य महापौर, प्रशांत द्विवेदी, अंकुर दीक्षित, एस.के. राय, रवि राजपूत, चेतन ओझा, मुकुल द्विवेदी, राहुल तिवारी, प्रणय अग्रवाल, अनिल सेन, गौरव अभिनव, एस.के. सोनी, नरेंद्र सेंगर, मगलम दुबे, दिव्यांश पाखरे, सौरभ बाजपेई, दिगन्त चतुर्वेदी, मोहित पोरवाल, मोहित शर्मा, आदर्श राय, आशीष मुखरैया, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एसआरग्रुप आफ इन्स्टीटयूशन्स अम्बाबाय झांसी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में नमो नव मतदाता सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डा. बाबूलाल तिवारी, विशिष्ट अतिथि मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव राय व ग्रुप डायरेक्टर प्रो. डा. अर्चना लाला रहे। कार्यक्रम में राममिलन यादव, मनोज श्रीवास, विशाल राय समेत समस्त विभागाध्यक्ष, प्रवक्तागण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रवि राजपूत व आभार व्यक्त युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रणय अग्रवाल ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार