रत्न जो काला जादू, नजर लगना व प्रेतबाधा हटाये
- डी.एस. परिहार
जब इन्सान उपरी हवाओं से पीड़ित होता है तो भूत-प्रेत, काला जादू, अथवा नजर, किसी बददुआ, हाय या किसी दुष्ट आत्मा के जाल में फंस जाता है तब उसकी समस्या का समाधान करना दुष्कर कार्य होता है। ऐसे दोष वाले व्यक्तियों को जीवन भर अनेक प्रकार के कष्टों को भोगना पड़ता है, इस स्थितियों मे निम्ल तिलस्मी रत्न इन अंजानी बाधाओं से मुक्ति दिलाते है।
ब्लडस्टोन:- एक ठोस गहरे हरे रंग का होता है जिसमें रक्त-लाल रंग के हल्के छींटे होते हैं। अनावश्यक अकारण चीखना-चिल्लाना, दिमाग की गर्मी प्रेत बाधा नजर लगना काला जादू लगने पर यह नग पहने या घर मे बुधवार को घर मे स्थापित करवा लें। यह रक्त शोधन लिवर, किडनी, ब्लैडर और आंतों की सफाई करके शरीर के सारे टाक्सिन बाहर निकल देता हैं, कोलेस्ट्राल को भी नियंत्रित करता है। एनीमिया, ल्यूकेमिया, टयूमर, एक्यूट इंफेक्शन को ठीक करता है। यह लोअर बैकपेन में भी आराम देता है। मस्तिष्क की कोशिकाओं को मजबूती मिलती है। इससे दिमाग शांत होता है। बड़े से बड़ा तनाव से भी व्यक्ति आराम से निकाल देता है।
लाजवर्त रत्न:- शनि और राहु-केतु के बुरे प्रभावों को कम करके मन को शांत करके सकारात्मकता लाता है। काला जादू नजर बाधा भूत प्रेत बाधा मानसिक स्थिरता व दुर्घटनाओं से बचाता है। कुंडली में मौजूद सूर्य या चंद्र ग्रहण के दोष को भी कम करने में कारगर है।
पुखराज:- पहनने से अकारण डर लगना डर का रोग रात मे डर लगना किसी की बददृआ लगना बुरी नजर लगना पागलपन या गुस्से के दौरे पड़ने पर पुखराज बेहद लाभ देतीहै।
फिरोजा:- गहरे नीले रंग का रत्न है. यह राहु-केतु को भी शांत करता है बुरी नजर तंत्र क्रिया बुरी आत्माओं से बचाने के लिए अचूक सिद्ध होता है, यह दुर्भाग्य को दूर कर सौभाग्य प्रदान करता है।
पन्ना:- पन्ना काले जादू प्रेत बाधा नजर लगने पर शक्तिशाली कवच का काम करता हें नर्वसनैस मिर्गी या उग्र मानसिक दौरे मिर्ग गर्मी या अन्य मानसिक रोगो पर जादू की तरह काम करता है।
ओनेक्स:- इस स्टोन को पहनने से आत्म-विश्वास में वृद्धि होती है बुरी नजर काले जादू से बचने के लिए भी इस स्टोन को पहना जाता है। मानसिक तनाव को कम करता है। खून से संबंधी विकारों का इलाज करता है। इससे चिंता, टेंशन और बेचैनी दूर होती है और उलझन एवं बुरे सपने आने की शिकायत भी दूर होती है। यह शरीर में मौजूद विषाक्त चीजों को बाहर करके भीतर से शुद्धता का संचार करता है। इसको धारण करने से डरावने व बुरे स्वप्न दिखाई नहीं देते हैं, अनिद्रा की बीमारी दूर भागती है, नींद अच्छी आती है नजर बाधा, जादू-टोना, प्रेत प्रकोप उदासीनता, तनाव, मस्तिष्क संबंधी विकारों को समाप्त करता है।
सुलेमानी हकीक:- काला जाादू बुरी नजर से बचता है, अनिद्रा की शिकायत हो, घर में क्लेश हो रहा है तो शनिवार के दिन काला हकीक धारण करना है, उसे शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है, वह बुरी नजर से बचाता है, राहु, केतु और शनि के दोषों को कम करने में मदद कर सकता है। इसका इस्तेमाल तंत्र-मंत्र आदि काटने में भी किया जाता है। बिना कोई बात के मन में घबराहट और डर बना हुआ है। किसी काम में मन नहीं लग रहा है या अक्सर बीमारी और मानसिक तनाव रहता है। यह और कुछ नहीं बल्कि बुरी हवा का प्रभाव है। नकारात्मक ऊर्जा को ही नजर लगना या बुरी नजर कहा जाता है। खासकर बच्चों को नजर लगने की समस्या ज्यादा होती है। सुलेमानी जो हर तरह के किए कराए का काट है। अगर घर किसी की बुरी नजर के कारण आपका घर में अशांति है और व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है तो इसे अवश्य धारण करें। इस पत्थर को धारण करने से शत्रुओं का समूल नाश हो जाता है। मानसिक तनाव दूर करने और मस्तिष्क संबंधी रोगों में कारगर है जिस व्यक्ति पर टोना-टोटका या भूत-प्रेत का साया हो तो उसे यह पत्थर धारण करना चाहिए। सिर्फ बुरी नजर ही नहीं जिन लोगों को अपने घर में अजीब से अनुभव हो। किसी बाहरी हवा आदि होने का एहसास हो उन्हें यह पत्थर अपने घर में रखना चाहिए। यह बुरी नजर की बाधा दूर करके सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है। सुलेमानी पत्थर को चांदी के लाकेट में धारण करके नीले धागे में बांधकर गले में पहनें या अंगूठी भी धारण की जा सकती है।
पैरीडाट:- एक पारदर्शक गहरे हरे रंग का रत्न होता है व्यक्ति पर बुरी नजर टोना-टोटका या भूत-प्रेत का साया हो तो यह पत्थर बुधवार को लाकेट या अंगूठी मे धारण करवाना चाहिए। यह मिस्त्र पाकिस्तान और कनाडा मे पाया जाता हैं मिस्त्र मे प्रेत बाधा और तांत्रिक कार्यो से आदमी और ममी की सुरक्षा हेतु पैराडाट का प्रयोग किया जता था घर पर प्रेत बाधा, काले जादू का असर होने पर इसे घर मे मात्र स्थापित करने से ही प्रेत बाधा और तंत्र क्रिया कट जाती है।