प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज ललितपुर का व्यवहार संतोषजनक नही है

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ताक पर रख मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य की मनमानी कार्य शैली से आ रही है भ्रष्टाचार की बू

- राजेंद्र जैन बुंदेलखंड ब्यूरो चीफ

जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश के काशीराम संयुक्त चिकित्सालय  की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराती हुई नजर आ रही है वहीं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुधार होने के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं दिखाई दे रहे और ललितपुर नवीन मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं, तथ्यों एवं सूत्रों की माने तो काशीराम संयुक्त चिकित्सालय में अनुभवी और फिजिशियन सर्जन का अभाव तो है ही जिससे मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा और वही महोदय प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज, ललितपुर अपनी मनमानी से किसी को भी आदेशित कर निम्न स्वास्थ्य मेलों में डयूटी लगा देते हैं। जबकि काशीराम संयुक्त चिकित्सालय में अलग-अलग बीमारियों के वरिष्ठ और एकमात्र सर्जन होने के बावजूद भी मरीजों के इलाज को ध्यान में ना रखते हुए सर्जनों को स्वास्थ्य मेलों में भेजकर मुख्यालय पर आने वाले मरीजों को सही और उचित इलाज नहीं मिल पा रहा इस स्थिति को देखकर प्रधानाचार्य की कार्यशैली से भ्रष्टाचार की बू आती नजर आ रही है। वहीं चिकित्सकों की माने तो उनके साथ प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज ललितपुर का व्यवहार संतोषजनक नहीं वहीं स्वास्थ्य स्वच्छता दूर तक नजर नहीं आती है वही एक आदेश एक रिपोर्टर के सामने आया जिसमें एक मात्र कोडियोलाजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ ) होने के बावजूद भी स्वास्थ्य मेले में डयूटी लगा दी जाती है जबकि एकमात्र सीनियर फिजिशियन सर्जन की आवश्यकता काशीराम संयुक्त चिकित्सालय में अनिवार्य होनी चाहिए फिर भी प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज, ललितपुर की मनमानी साफ दिखाई दे रही है उनका स्वास्थ्य सेवाएं और मरीजों की तकलीफ से कोई लेना-देना नहीं बस हिटलरी फरमान जारी करने से मतलब है। जिलाधिकारी को शायद अवगत ही नहीं की प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज ललितपुर मरीजों के अहित करने की नीयत से एकमात्र कोडियोलाजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) पूरे उत्तर प्रदेश के काशीराम संयुक्त चिकित्सालयों में मात्र ललितपुर शहर में ही कार्यरत हैं फिर भी प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज को अपनी मनमानी ही दिखाई दे रही है। अतः जिलाधिकारी स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए पैनी नजर रखते हुए उचित कार्य करें ताकि ललितपुर जिले के आम जनमानस को असुविधा न हो।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार