श्रद्धापूर्वक भाव से मनाई गई समाज सेवी गायत्री देवी की 19-वीं पुण्य तिथि

शिक्षित बनने-बनाने, परिवार समाज को अन्ध विश्वास पाखडों से दूर रहने का लिया गया संकल्प

दादा ने पोते इ. संजय संग माया व पोती प्रो. (डा.) प्रांजलि दत्त संग हार्दिक के शादी कार्ड का किया विमोचन

- विशेष संवाददाता

समाज सेवी स्मृति शेष गायत्री देवी की 19- वी पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक भाव से मनाते हुए परिजनो मित्र जनों आदि ने शिक्षित बनने-बनाने, परिवार-समाज को अन्धविश्वास पाखण्डों से दूर कराने का संकल्प लिया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम को लखनऊ, इलाहाबाद, शाहजहाँपुर, प्रतापगढ़ मिर्जापुर सहित परिजनों द्वारा दुबई में भी गायत्री देवी के चित्र पर माल्यापर्ण पुष्प अर्पित कर मनाया गया।

स्थानीय आलम बाग कैलाश पुरी-ई में स्मृतिशेष गायत्री देवी की 19वीं पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में स्मृति शेष समाज सेवी गायत्री देवी के चित्र पर समाज सेवी व पूर्व लेखाधिकारी प्राग दत्त, उपनिदेशक सूचना से.नि. प्रमोद कुमार, डा. भानू पेले, धनंजय तिवारी एल.आई.सी. अधिकारी राम अचल, अधिशासी अभियन्ता इ. सुनील दत्त ने पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी और गायत्री देवी के समाज परिवार के प्रति किये गये त्याग और कार्यों को याद किया। पूर्व लेखाधिकारी व समाज सेवी प्राग दत्त ने कहा, प्रियजनों का विछोह जीवन का सबसे बड़ा पल होता है। प्रियजनों की स्मृतियो को रचनात्मक सकारात्मक कार्यों को करते हुए परिवार समाज व देश को समृद्ध उन्नत शील करके आगे बदाया जा सकता है।

इस मौके पर प्राग दत्त तथा उपस्थित जनों ने समाज सेवी स्मृति शेष गायत्री देवी के समाज परिवार उत्थान के लिये किये गये कार्यो की चर्चा कि परिणाम स्वरूप एक ही दलित परिवार में कम से कम 30 उच्च, राजपत्रित अधिकारी के पद पर सुशोभित। होकर परिवार देश की सेवा कर रहे हैं। उनकी तीसरी पीढ़ी के पोते इ. संजय दत्त संग माया तथा पोती प्रोफेसर डा. प्रांजलि दत्त संग हार्दिक के शादी के कार्ड का विमोचन भी किया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार