संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का 647वीं जयंती समारोह का आयोजन

संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का 647वीं जयंती समारोह व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया

इस अवसर पर समाज के लोगों ने सामाजिक एकजुटता पर बल दिया। साथ ही संत रविदास के आदर्शों को अपनाने का आह्वान  किया

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

अहिरवार समाज जिला झांसी के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का 647वीं जयंती समारोह व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री अतिथि डा. रघुवीर चैधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी रहे। शोभायात्रा में समाज की महिलाएं कलश लिए थीं,  शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ।

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, अध्यक्ष उमाशंकर, उपाध्याय पंकज कौशल, महामंत्री नारायण दास, कोषाध्यक्ष राहुल अहिरवार, करण अहिरवार, जितेन्द्र कुमार, शंभु सेन, बलवान सिंह यादव उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर समाज के लोगों ने सामाजिक एकजुटता पर बल दिया। साथ ही संत रविदास के आदर्शों को अपनाने का आह्वान  किया। 

बसपा ने मनाई जयंती, संगोष्ठी हुई। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि झांसी मंडल प्रभारी कैलाश पाल, विशिष्ट अतिथि झांसी मंडल प्रभारी बी.डी. फुल्ले एवं जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह अहिरवार ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विधान सभा प्रभारी चेतराम भास्कर, विधानसभा अध्यक्ष धन प्रसाद अहिरवार, सचिव सतोष वर्मा, नीरज गुप्ता, देवेन्द्र अहिरवार मौजूद रहे। संचालन शकील मोहम्मद व आभार जितेन्द्र करोसिया ने व्यक्त किया।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार