प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में झांसी मंडल की प्रगति में सुधार हो रहा है। आशाओं के जरिए सभी पात्र लाभार्थियों की खोज की जा रही है। जल्द ही चिन्हित महिलाओं का पोर्टल पर पंजीकरण कर मंडल के सभी जनपदों में लक्ष्य पूर्ति कर ली जाएगी।

आनंद चैबे 

मंडलीय परियोजना प्रबंधक, एनएचएम

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की रैंकिंग में झांसी मंडल के दो जनपद बिछड़ गए हैं। प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में झांसी को 49वां और ललितपुर को 61 व स्थान मिला है। जबकि मंडल में जालौन अव्वल और प्रदेश में नबे पायदान पर है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार और नगदी प्रोत्साहन राशि के जरिए कुपोषण को कम करना है। पहले बच्चे के जन्म पर किस्तों में 5000 रूपया और दूसरी बच्ची होने पर 6000 रूपया डीबीटी के जरिए सीधे मां के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। इस योजना में लाभार्थियों के पंजीकरण में मंडल में सिर्फ जालौन की ही स्थिति ठीक है। जालौन में 10470 लक्ष्य के साथ सापेक्ष सा 7700 लाभार्थियों का पंजीकरण कराया है। जो कि लक्ष्य का 73.54 प्रतिशत है वही झांसी में 12382 लक्ष्य की सापेक्ष 3740 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जो लक्ष्य का 30.21 फीसदी है। ललितपुर में 7568 की जगह महज 1840 लाभार्थियों का ही पंजीकरण हो सका है। जोकि लक्ष्य का 24.31 फीसदी है।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार