महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया गया

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

देश के महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस जगह-जगह मनाया गया। समाज सेवी संगठनों ने उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये। वक्ताओं ने सातार ओरछा स्थित आजाद जी की कुटिया को संरक्षित करने की सरकार से मांग की।

जनपद झांसी में शहीद स्मृति संस्था के तत्वावधान में आयकर तिराहा स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, अध्यक्ष मोहन नेपाली, सचिव रामप्रकाश अग्रवाल, सहसचिव डा. मनमोहन मनु, सुदर्शन शिवहरे, गजानन खानवलकर, निलय जैन आदित्य नारायण दुबे, कैलाश स्वर्णकार, प्रदीप चैहान, लाल सिंह, सियाराम शरण चतुर्वेदी ने पुष्पांजलि अर्पित की।

महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने बैंड वादन और जयघोष किया। ब्रह्म विभूति स्मृति न्यास के तत्वावधान में अरविंद वशिष्ठ, अशोक पांडे, सत्येंद्र श्रीवास्तव, सुशील मौर्य, अभिषेक दीक्षित, विकास मिश्रा, मनोज कुशवाहा ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए।

युवा ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में रवीश त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, बंटी दुबे, रजत त्रिपाठी, संजीव शर्मा, मनोज पाठक ने मानिक चैक स्थित आजाद जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि की।

नेताजी सुभाष फाउंडेशन के मोहन नेपाली, सीताराम यादव, अनिल कुशवाहा, अमित बुधौलिया, के.एन. मिश्रा ने आजाद मीनार पर श्रद्धांजलि दी। साथ ही आजाद जी की कुटिया को संरक्षित कराने की मांग की।

इधर मानिक चैक स्थित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार ने पुष्पांजलि अर्पित की और कहा, चंद्रशेखर आजाद सभी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर अभिषेक जैन, अमर सिद्ध, बंटी सोनी, सलिल तिवारी, नीता अवस्थी, रश्मि हयारण, पंकज राय, बंटी गुर्जर, आकाश साहू मौजूद रहे। इधर क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय, दिनेश शिवहरे, रामेश्वर राय, दिलीप सिंह आदि ने भी अमर शहीद को नमन किया। इसी क्रम में रामलीला मंच बड़ा बाजार में महाराजाधिराज गंगाधर राव स्मृति समारोह समिति के तत्वावधान में चंद्रशेखर आजाद का शहीद दिवस अरूण द्विवेदी की अध्यक्षता में मनाया गया। रामप्रकाश गुप्ता, पुजारी वीरेन्द्र पुरोहित, वंदना पाठक ने चंद्रशेखर आजाद के बलिदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हरिशचंद्र पहारिया, राजाराम नीखरा, आदेश दुबे, कृष्ण अग्रवाल उपस्थित रहे। संयोजन अनुज द्विवेदी ने किया। संचालन राजीव कंचन व आभार लखन लाल पुरोहित ने जताया।

इसी क्रम में नेताजी सुभाष फाउंडेशन में वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली की अध्यक्षता में हुई सभा में उन्होंने कहा, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद लगभग 6 वर्ष बुन्देलखण्ड में रहे। आजाद सातार पर एक कुटी में साधु के वेश में रहे और क्रांतिकारी गतिविधियों को चलते रहे। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की आजाद के जन्म स्थान भावरा की तरह सातार (ओरछा) में मंडप बनाया जाए तथा उस स्थान को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए। सभा में शेखर धुलेकर, सीताराम यादव, कैलाश स्वर्णकार, अनिल कुशवाहा, के.एन. मिश्रा, हरनारायण यादव आर्य, अब्दुल रशीद, अमित बिधौलिया ने चंद्रशेखर आजाद के झांसी प्रवास के घटनाओं की चर्चा की। इसके बाद कार्यकर्ता झांसी ग्वालियर रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद मीनार व सीपरी बाजार रोड पर चंद्रशेखर आजाद स्मारक पर पहुंचे तथा वहां पर जाकर चंद्रशेखर आजाद को श्रृद्धांजलि अर्पित की।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार