बुद्धि का विकास शिक्षा से ही सम्भव: वीरेन्द्र श्रीवास्तव

शिक्षा के उपयोग अनेक, नई दिशा देने की आवश्यकता: शत्रोहन सोनकर

- विशेष संवाददाता

सुद्धो बेगम पब्लिक स्कूल अम्बेडकर नगर, रायबरेली का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मनमोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् डा. वीरेन्द्र कुमाार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट उपस्थित के रूप में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर उपस्थित रहे। अतिथियों के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशलेन्द्र सिंह, प्रान्तीय कांग्रेस नेता सुशील पासी, सभासद सविस्ता ब्रजेश, सी.बी. मिश्र ‘मटियारी’, सईदुल हसन, राजकुमार दीक्षित, धीरज श्रीवास्तव शहर अध्यक्ष, राजा घोसी, मुन्ना घोसी, हाफिज मु. मोबीन, मुश्ताक उपस्थित रहे।  आए हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रबन्धक हाजी मो. उस्मान एवं आभार ज्ञापन हरिकेश बहादुर सिंह एवं प्रधानाचार्य शबनम बानो द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने विद्यालय आयोजकों को कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। इंसान की बुद्धि का विकास शिक्षा अर्जित करने से ही होता है। विशिष्टि अतिथि पालिकाध्यक्ष श्री सोनकर ने कहा, आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं, परन्तु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्रायें आंचल, पायल, अंजली, रीना, हितांशी, दिशा, सायदा, प्राची, रिजबा, वंश गुप्ता, सुमन्त, वेदिका, साक्षिका, तैय्यबा, दिव्यांशु भूमि, रागिनी सहित महताब आलम आदि लोग उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार के बी.के. श्रीवास्तव, श्रीमती लीला, रामबाबू, अन्तिम मौर्य, कु. शिवानी आदि लोग उपस्थित रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार