आगामी प्रतियोगिताओं में भी विश्व विद्यालय का नाम रोशन करेंः कुलपति

कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय ने सेंट्रल जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों का माला पहनकर स्वागत किया। मिठाई खिलाकर के उनका सम्मान किया गया। कुलपति के द्वारा खेल के स्तर को बढ़ावा देने के लिए एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए सभी खिलाड़ियों को 11,000-11000 रूपए प्रति खिलाड़ी देने का घोषणा की एवं सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई। खेल के स्तर को बढ़ाने के लिए खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन प्रदान किया गया। कुलपति के सेंट्रल जोन प्रतियोगिता में 60 टीमों के बीच मुकाबला कर तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सभी खिलाड़ियों की तारीफ है उन्हें प्रोत्साहित किया कि वह इसी तरह से अपना प्रदर्शन बनाए रखें वह आगामी प्रतियोगिताओं में भी विश्वविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन करें। 

स्वागत सम्मान के दौरान विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स आफिसर डा. सूरजपाल सिंह कसाना, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर सुनील काव्या, डा. यशोधरा शर्मा, अनिल बोहरे, डा. अतुल खरे, अनुपम राजपूत, ओम प्रकाश, टीम मैनेजर सूर्य भान सिंह, हेमंत चंद्र आदि उपस्थित रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार