सुख-शांति का संदेश देने हेतु निकाली गयी शांति सद्भावना यात्रा

 - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरूआसागर, झांसी द्वारा मूल्यनिष्ट समाज का निर्माण करने सुख-शांति का संदेश देने हेतु निकाली गयी शांति सद्भावना यात्रा का पूरे नगर ने दिल खोलकर शिव भोलेनाथ का पूजन और स्वागत सत्कार किया व कार्यक्रम की शुरूआत शिव ध्वज रोहन कर शिवपूजन से श्रीमती सुशीला कुशवाहा चेयरमैन एवं रूपेश नायक और राधाकृष्ण नागरिया के द्वारा की गयी। यात्रा में सजी मनमोहक झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहीं जिसमें सीता राम, राधे कृष्ण लक्ष्मी नारायण, हनुमान जी, झांसी की रानी, छलकारी बाई, भारत माता घोड़े पर सवार होकर राष्ट्र ध्वज लेकर चल रही थी । वहीं दूसरी ओर भाई बैनर लेकर एवं माताएं शिवध्वज लेकर मंगल गीत गाती चल रही थीं। 

इस यात्रा को लेकर पूरे नगर में उत्साह छाया रहा। जगह-जगह शिव यात्रा का भव्य स्वागत फूल वर्षा व प्रसाद वितरण किया गया। शिवरथ यात्रा का समापन अमर सिंह कुशवाहा के द्वारा शिव भोलेनाथ की आरती कर किया गया। यात्रा में मऊरानीपुर केन्द्र प्रभारी बी.के. चित्रा दीदी, गुरसरांय केन्द्र प्रभारी बी.के. कविता दीदी, बरूआसागर केन्द्र प्रभारी बी.के. उमा दीदी, बी.के.रचना, बी.के. पूजा दीदी, बी.के. कल्याणी दीदी, बी.के. दीक्षा बहिन, बी.के. आरती बहिन, बी.के. मोहनी बहिन, बी.के. अंकिता बहिन, बी.के. विधा बहिन, महेश अग्रवाल, हरिमोहन सोनी, डा. विजय, नगरिया जी, भगवानदास साहू, आनंद सोनी, डा. सुशील भाई, शंकर शर्राफ, जीत साहू, सावन भाई, राधा रमन नगरिया, रूपेश नायक, भगवानदास रज्जू साहू, मृदुल तिवारी, विजय दुबे, संघ प्रचारक राज, मनोज शर्मा, गजेन्द्र साहू, पंकज मिश्रा, कन्हैया सेन, हरनारायण साहू, विवेक भाई, संजीव भाई, कमला सोनी, राजनारायण सविता, लक्ष्मी प्रसाद, सत्य प्रकाश राय, प्रेमनारायण राख् बंधु साहू, मदन साहू, प्रकाश साहू, रज्जन सेन, धर्मेन्द्र, राघवेन्द्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार