अहंकार और बुराईयों के दहन एवं सामाजिक सद्भाव व भाईचारे का त्यौहार है होली: डा. संदीप

गहोई क्लब इंडिया के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का  आयोजन हुआ

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

भाईचारे के त्यौहार होलिकोत्सव के अवसर पर गहोई क्लब इंडिया, झांसी के तत्वाधान में गहोई होली मिलन समारोह का आयोजन ग्वालियर रोड स्थित गहोई सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर झांसी जनपद और आस-पास के क्षेत्र से क्लब के पदाधिकारी, सदस्यगण और वैश्य समाज के बंधु उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में गुलाल और फूलों की होली खेली गई साथ ही एक-दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनायें भी दीं। एक-दूसरे को शुभकामनायें प्रेषित करने के पश्चात सभी ने ठंडई और व्यंजनों का आनंद लिया, साथ ही बुंदेली कला पर आधारित लोक नृत्यों पर नृत्य कर सामूहिक रूप से खुशियां व्यक्ति कीं। कार्यक्रम में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक गहोई गौरव डा. संदीप सरावगी का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा. संदीप ने कहा घृणा, अहंकार एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को आत्मसात करना तथा नई उमंग व उत्साह के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां व्यक्त करना ही होलिकोत्सव का मुख्य उद्देश्य है। ईश्वर के प्रति अटूट आस्था एवं पूर्ण शरणागति के पावन पर्व का नाम ही होलिकोत्सव है। हमारे अंतर मन में प्रभु के प्रति जितना समर्पण भाव होगा उसी अनुपात में हमारा जीवन निर्भय एवं आनंदमय भी बना रहेगा। होली एक ऐसा पर्व है, जिसमें बिना किसी भेदभाव के सब एक-दूसरे के साथ खुशियां मनाते हैं। 

इस पर्व में अमीर-गरीब का फर्क भी आड़े नहीं आता। कार्यक्रम के आयोजक एवं क्लब के पदाधिकारी सुभाष खर्द ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सभी बंधुओं को होली की शुभकामनायें देते हुए कहा त्योहारों के अवसर पर समाज के बंधुओं को एकत्रित होना एवं एक-दूसरे के साथ खुशियां व्यक्त करना चाहिये जिससे सामाजिक सद्भाव बढ़ता है एवं एक-दूसरे के परस्पर सहयोग की भावना में भी वृद्धि होती है। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष खर्द, प्रदीप छिरौल्या, राकेश गेड़ा, अजय नौगरइया, बी.के. गुप्ता, अन्नु गंधी, मनोज लोहिया, देवेंद्र नगरिया, भरत सेठ, राजेंद्र गेड़ा, सतीश सेठ, राजू रक्सा, नितिन सरावगी, राजेश सेठ, मनमोहन गेड़ा, प्रदीप गुप्ता रानीपुर, राम प्रकाश नाछोला, रज्जू गुप्ता पंच, विजय पहारिया, मिलन गुप्ता एवं गहोई वैश्य समाज के सैकड़ों बंधु उपस्थित रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार