लोकसभा-2024 चुनाव की व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये


 
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

लोकसभा-2024 चुनाव की व्यवस्था को सुचाररूप से करने की दिशा में मण्डलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झासी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद जालौन के क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्द्रों-बूथों व CAPF के ठहरने के स्थानों का भ्रमण तथा अन्तर्राज्यीय सीमाओं के चेक पोस्टों, नामांकन स्थल व स्ट्राग रूम-मतगणना स्थल कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार