राजाजीपुरम में नवनिर्मित सी.एम.एस. प्राइमरी ब्लाक का भव्य उद्घाटन

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ में प्राइमरी छात्रों के लिए विशेष रूप से नवनिर्मित प्राइमरी ब्लाक का उद्घाटन आज सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने किया। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों ने गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज करायी। 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों हेतु विशेष रूप से निर्मित प्राइमरी ब्लाक के निर्माण हेतु सी.एम.एस. प्रबन्धन को धन्यवाद दिया। सी.एम.एस. राजाजीपुरम का यह नवनिर्मित ब्लाक प्राइमरी कक्षाओं के नन्हें-मुन्हें छात्रों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से विशेष रूप से निर्मित किया गया है, जिसमें अति-आधुनिक शैक्षिक संसाधनों की उपलब्धता के साथ ही इस नवनिर्मित प्राइमरी ब्लाक में कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं जिनमें आधुनिक कम्प्यूटर प्रयोगशाला, बड़े-बड़े हवादार क्लासरूम, नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए प्ले एरिया, प्रत्येक कक्षा में इण्टरएक्टिव व्हाइट बोर्ड आदि प्रमुख हैं

इस अवसर पर अपने संबोधन में सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है और इन्हीं प्रयासों के तहत  इन प्राइमरी ब्लाक का निर्माण किया गया है। वर्तमान दौर में भावी पीढ़ी को आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान करना बहुत जरूरी है । सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने कहा कि छात्रों को क्वालिटी शिक्षा प्रदान करने में इस प्रकार के प्रयास निश्चित ही मददगार साबित होंगे। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार