नवदंपति प्रोफेसर प्रांजलि संग हार्दिक ने ली मतदान की शपथ
20 मई को मतदान करने का जनाती व बरातियों ने लिया संकल्प
जनता जितनी संचेत लोकतन्त्र उतना अधिक मजबूत- विशेष संवाददाताराजधानी लखनऊ के शहीद पथ निकट डैम्सन पाम होटल में आयोजित परिणय सूत्र बन्धन में बधे प्रोफेसर डा. प्रांजलि दत्त व हार्दिक खन्ना ने अपनी शादी में मतदाता जागरूकता की शपथ ली और जनाती व बराती से भी मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुये कहा कि जिम्मेदार नागरिक, होने के नाते यह फर्ज हर किसी को निभाना चाहिये। जनता जितनी संचेत होगी लोकतन्त्र उतना ही मजबूत होगा, लोकतन्त्र ही देश की असली ताकत है।
जनता जितनी संचेत लोकतन्त्र उतना अधिक मजबूत- विशेष संवाददाताराजधानी लखनऊ के शहीद पथ निकट डैम्सन पाम होटल में आयोजित परिणय सूत्र बन्धन में बधे प्रोफेसर डा. प्रांजलि दत्त व हार्दिक खन्ना ने अपनी शादी में मतदाता जागरूकता की शपथ ली और जनाती व बराती से भी मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुये कहा कि जिम्मेदार नागरिक, होने के नाते यह फर्ज हर किसी को निभाना चाहिये। जनता जितनी संचेत होगी लोकतन्त्र उतना ही मजबूत होगा, लोकतन्त्र ही देश की असली ताकत है।
5 साल में एक बार मतदान का अवसर मिलता है। मताधिकार का इस्तेमाल कर हमें मजबूत लोकतन्त्र का हिस्सा बनना चाहिये। आगामी 20 मई को बढ़-चढ़कर मतदान करने का संकल्प लिया।
अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी, पूर्व प्राचार्य बी.आर.डी. मेडिकल कालेज, प्रो डा. गणेश कुमार ने नवदंपति उपस्थित जनो को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।वरिष्ठ सीनियर सिटीजन व पूर्व लेखाधिकारी प्रागदत्त ने देश व समाज के विकास के लिए अन्धविश्वास पाखण्डों से दूर रहने को भी कहा। नवदंपति को पूर्व उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डा. संतोष सिंह, डा. प्रमोद-डेविड, वरिष्ठ पत्रकार राधे श्याम करन, इ. सुनील दत्त, इं. शक्ति सिंह, तृप्ति, दीपमाला सिंह, डा. विमला रावत डी.ओ, डा. इन्दा राजेश, इं. अनू दत्त दूयोशिता दत. डा. लीपाक्षी, इ. अभिषेक डा. विनोद, शशि सिंह, भानू सिंह पैले, एल.आई.सी. अधिकारी राम अचल ने भी वर-वधू के वैवाहिक जीवन के मंगल कामना की, परिजन अतुल खन्ना, ममता खन्ना, आदि ने वर वधु के वैवाहिक जीवन के साथ ही उज्जवल की भविष्य की मंगल की कामना की।