कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है : मायावती

 

बदायूं जिले के इस्लाम नगर के कांधरपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने भाजपा- कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। आज अकेले दम पर बसपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। मायावती ने कहा कि सपा का रवैया टिकट देने का कैसा होता है ये सभी जानते हैं, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा होती है वहां सपा के परिवार से ही कोई चुनाव लड़ता है। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र की सत्ता में वापस आने वाली नहीं है। सरकार ने आरक्षण का कोटा भी पूरा नहीं किया है। 

सरकार की गलत नीतियों से किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है और देश की सीमाएं भी आज सुरक्षित नहीं, यह चिंता का विषय है। बसपा सुप्रीमो ने कहा, जो भाजपा सरकारों द्वारा जनता को लाभ और खाद्य सामग्री दी जा रही है, वह जनता के ही पैसे की है। थोड़ा सा राशन देकर भाजपा और आरआरएस के लोग गांव जाकर भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं। मायावती ने बसपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार