दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप आज सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के प्रांगण में प्रारम्भ हुई। खेल समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से बाल खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया एवं दैनिक जीवन में खेलों के महत्व व इसमें निहित जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी ने झंडी दिखाकर रोलर स्केटिंग प्रतिस्पर्धाओं का शुभारम्भ किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन आज लखनऊ के 69 विद्यालयों के छात्रों ने रोलर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा, तकनीकी कौशल, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन आज कक्षा-1 से 4 तक छात्रों की स्पर्धायें सम्पन्न हुई, जिनमें बालक व बालिका दोनों वर्गों में रिंक 1 एवं रिंक 2 के लिए छोटी व लम्बी दूरी की रेस प्रतियोगिताओं में छात्रों की प्रतिभा देखने लायक थी।
इस चैम्पियनशिप में लोटस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, अमृता विद्यालयम, सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल, डेलही पब्लिक स्कूल, मिलेनियम स्कूल, मांटफोर्ट स्कूल, लामार्टिनियर कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, सेंट फ्रांसिस कालेज, स्टडी हाल स्कूल व सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों समेत 69 स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। चैम्पियनशिप की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा चेकर ने कहा कि छात्रों के बौद्धिक व शारीरिक विकास में खेलों की अहम भूमिका है, साथ ही आपसी सहयोग व आत्म विश्वास से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।