प्रोफेसर नईमा खातून एएमयू की कुलपति बनी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नईमा खातून को एएमयू का कुलपति बनाया गया है। 104 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी महिला को कुलपति बनाया गया है। 5 महीने पहले पैनल राष्ट्रपति यानी विजिटर को भेजा गया था। चुनाव आयोग की अनुमति के बाद यह पत्र शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है। प्रोफेसर नईमा खातून 10 वर्ष से विमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल थी। वर्तमान में अक्टूबर 2015 से सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग निदेशक के रूप में कार्यरत थी। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया है। उन्होंने अमेरिका के लुइस विले विश्वविद्यालय में व्याख्यान भी दिए हैं। उन्होंने 6 पुस्तकों का लेखन, सह लेखन और संपादन किया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की पत्रिकाओं में उनके कई पत्र भी प्रकाशित किए गए हैं।