स्नेह TVS ने 11वां वर्षगाँठ धूमधाम से मनाया

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

स्नेह TVS के मेन डीलर ने झांसी में धूमधाम से 11वां वर्षगाँठ मनाया। स्नेहा TVS ने झांसी शहर को पर्यवारण मुक्त एवं स्वच्छ बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहता है। इस अवसर पर TVS IQUBE बाइक 2 व्हीलर  लान्च की। प्रबंधक  आशीष उपाध्यय ने बताया की यह गाड़ी 75 किमी. से लेकर लगभग 150 किमी. तक चल सकती है। TVS IQUBE विभिन्न मोडल में उपलब्ध है। TVS IQUBE की कीमत शुरू है 94.999 से और यह बड़ा कीर्तिमान है। यह इस कारण IQUBE ग्रीन स्कूटर आफ दा ईयर के आवार्ड से सम्मानित है।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!