किसान पाठशाला का आयोजन


- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार ने झांसी जनपद के किसानों से कहा कि खरीफ किसान पाठशाला का आयोजन समस्त 496 ग्राम पंचायतों में हो रहा है। उन्होंने कृषकों से अपील करते हुए कहा, अधिक से अधिक किसान उक्त पाठशाला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने किसानों को सलाह देते हुए कहा, किसानों की आय बढ़ाने और खेती-किसानी की लागत कम करने के प्रयासों में खरीफ किसान पाठशाला की महती भूमिका है, पाठशाला में किसानों को नई-नई तकनीकी की जानकारी देते हुए खेती को आसान किए जाने पर विस्तृत चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा, पाठशाला में की जा रही चर्चा में प्रतिभाग करते हुए प्राप्त जानकारियों से किसान खेती कार्य में सुधार के साथ ही उत्पादकता में बढ़ोतरी कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। विकासखंड चिरगांव के ग्राम बिठरी में खरीफ किसान पाठशाला के दौरान जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने मोटा अनाज की खेती को प्रोत्साहन देते हुए किसानों को मोटे अनाज की खेती का जनपद में दायरा बढ़ाने और उससे दूर होने वाली बीमारियों की जानकारियां दी। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा, मोटे अनाज की उपयोगिता को देखते हुए दुनिया भर में मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। आहार एवं पोषण विशेषज्ञ मोटे अनाजों की खुबियों से इतने प्रभावित है कि इन्हें सुपर फूड्स के रूप में मान्यता दे रहे है।

इसकी उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने अन्न योजना का नाम दिया है। मिलेट्स के बारे में जागरूकता बढ़े इसीलिए प्रशिक्षण के दौरान यह जानकारी दी गई। पौष्टिक तत्व भरपूर मात्रा में होने के कारण मोटे अनाज को एनीमिया व कुपोषण की समस्या को दूर करने में सहायक माना जा रहा है। पाठशाला के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने मोटे अनाज के उत्पादन की विधियां एवं खेत को कैसे तैयार किया जाए, की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, मिलेट्स कम खर्च में उगाए जाते हैं, फसल खराब भी हो जाए तो चारे के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया मिलेट्स फसलों में कोरोना वायरस इन आयरन प्योर जिंक शामिल है, उन्होंने कहा कि अस्थमा रोग में मोटा अनाज बहुत लाभदायक है, इसमें विटामिन बी-3 होता है जो शरीर की मेटाबालिज्म की प्रक्रिया को ठीक करता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान बिठरी, एस.एम.एस. जगत शर्मा सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहें।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार