झांसी पुलिस की तत्परता से यात्री का 70000 रूपया मिला

- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल

जनपद झांसी के ग्राम देवरा बुजुर्ग थाना, गरोठा निवासी राम प्रसाद 17 अगस्त, 2024 को नरसिंहपुर में प्रोग्राम कर बस से वापस घर लौट रहा था। रामप्रसाद एवं उनके साथी रात्रि 10 बजे झांसी बस स्टैंड पर उतारकर टैक्सी से मेडिकल बाईपास जा रहे थे। मेडिकल बाईपास पर टैक्सी से उतरे एवं उनके साथी भी उतरे अपना-अपना सामान उठा लिया। भूल बस एक बैग टैक्सी में छूट गया। जिसमें 70000 रूपया नगद एवं कपड़ा आदि सामान रखा हुआ था। टैक्सी चालक टैक्सी लेकर चला गया। इसके तुरंत बाद बैग को ढूंढने के लिए रामप्रसाद ने विश्वविद्यालय चैकी प्रभारी को एक लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। सूचना पाते ही चैकी प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ तत्काल प्रभाव से मेडिकल बाईपास जाकर वहां आसपास के फुटेज निकलवाए उसके बाद टैक्सी चालक को फोन किया। टैक्सी ड्राइवर को बैग मिला, बैग को पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद चैकी प्रभारी ने जिस व्यक्ति का बैग खो गया था। उसे वापस लौटा दिया, बैग में रखा सामान एवं 700000 रूपया मिल गए। इसके बाद व्यक्ति ने प्रभारी जी का शुक्रिया अदा किया।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार