नरेंद्र मोदी विचार मंच के मंडलीय अध्यक्ष बने संदीप तिवारी
संगठन को मजबूत बनाने का दिलाया भरोसा31 अगस्त को संत सम्मेलन की जोरदार तैयारियां में जुटे
संदीप रिछारिया
राष्ट्रव्यापी संगठन नरेन्द्र मोदी विचार मंच के रींवा मंडल के प्रमुख के रूप में धर्मनगरी के युवा समाजसेवी संदीप तिवारी हेमू के हाथों में कमान सौंपी गई है। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य की सहमति से मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सुनिल सांखलाए राष्ट्रीय बौद्धिक मंच मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री लल्ली महराज ; अनुसुइया आश्रम चित्रकूट द्ध ए उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय बौद्धिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री दिव्य जीवन दास महाराजए सतना जिले के जिलाध्यक्ष दीप भटनागरए चित्रकूट जिला अध्यक्ष संदीप दिवेदी की अनुशंसा पर नरेन्द्र मोदी विचार मंच के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव सूरज ब्रम्हे ने चित्रकूट के समाज सेवी संदीप कुमार तिवारी को नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा रीवा सम्भाग का संभागीय अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। संगठन के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि वर्तमान समय तीन करोड़ से भी अधिक कार्याकर्ता बड़े शहरों से लेकर देश के अन्तिम गांव तक संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। हम लोग भारत वर्ष को विश्वगुरू के रूप् में प्रतिस्थापित करने के लिए जी जान से प्रयास कर रहे हैं।
नव नियुक्त मंडलीय अध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि इतने बड़े सगठन से जुडना हर्ष के साथ गौरव का विषय है। जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका मैं भलीभांति निर्वहन करते हुवे संगठन को मजबूत बनाकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करुंगा। उन्होंने वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कर उन्हे धन्यवाद दिया। संदीप कुमार तिवारी की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुवे संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में श्रीमति कविता साहू राष्ट्रीय महामंत्री महिला शाखाए श्रीमती चंद्रकला सोनी राष्ट्रीय सचिव महिला शाखाए पुरुषोत्तम सोनकर जी प्रांतिय अध्यक्ष महाकौशल प्रान्तएराजकूमार सोनी प्रदेश महामंत्रीए राष्ट्रीय बौद्धिक मंच के प्रदेश संगठन महामंत्री रंजन महाराजए भागवाधारी केशव महाराजए शंकर भोले बाबा महाराजए अशोक वीर विक्रम सिंहए योगेश पटेलए आकाश महाराजए रामश्रय महाराजए गजेन्द्र महराजए विष्णु पटेलए श्रीमती एकता तिवारी जिला अध्यक्ष महिला शाखा जबलपुरए श्रीमती मनीषा अवस्थी जिलाध्यक्ष महिला शाखा सतनाए श्रीमती मीना सैनी जिला संगठन महामंत्री महिला शाखा जबलपुर आदि है।
संदीप तिवारी ने बताया कि धर्मनगरी के केशवगझ प्रांगण में 31 अगस्त दिन शनिवार को नरेंद्र मोदी विचार मंच के तत्वावधान में साधु . संत समागम सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में चित्रकूट के साथ ही बाहर से आने वाले तमाम साधूगण भाग ले रहे हैं। कहा कि ण्जब . जब भी देश में संकट आया है ए तब . तब साधु . संतों ने देश की सुरक्षा के लिए अपने त्रिशूल को हथियार बनाकर देश की रक्षा की हैण्ण्ण्ण्अब समय आ गया है कि हम सब जातियों और पंथों का भेद मिटाकरएक हो जाएं । अपने पूर्वजों को याद कर उनके बताये हुवे रास्ते में चलकर जब भी हम एक दूसरे से मिलें तो राम.राम कहें। आइये हम सब मिलकर देश और सनातन की सुरक्षा करें।