कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण
जिलाधिकारी, रायबरेली हर्षिता माथुर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरचंदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं से उनके पठन-पाठन के संबंध में चर्चा की। साथ ही जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से बच्चों की भोजन और शिक्षा संबंधी गुणवत्ता पर भी चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया की बालिकाओं को तय मीनू चार्ट के अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराया जाए। बालिकाओं की समय-समय पर चिकित्साकीय जांच भी कराई जाए। साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में सोलर लाइट लगाने का आश्वासन भी दिया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।